प्रेस क्लब में लंबी बैठकी करने वाले गोपाल पांडेय नहीं रहे

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य और लंबी बैठकी करने वाले श्री गोपाल पांडेय का धर्मशिला अस्पताल में निधन हो गया है। वह पिछले एक सप्ताह से बीमार थे। मयूर विहार फेस 1 स्थित सुप्रीम एनक्लेव में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनकी दोनों बेटियां स्वाति अमेरिका में और छोटी बेटी समीक्षा लंदन में रहती है। उपचार की खबर सुनते ही दोनों बेटियां भारत आ चुकी थी।
स्वर्गीय पांडेय के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बुधवार 27 नवंबर को 1 बजे लोधी रोड स्थित शमशान भूमि में होगा।
स्व. पांडेय का जाना, प्रेस क्लब के कई सदस्यों को लंबे समय तक अखरता रहेगा। क्योंकि वह जिस टेबल में बैठ जाते थे वहां कई पत्रकारों का जमावड़ा लग जाता था। सबसे हंसकर बोलना उनकी आदत थी। मैं भी उन्हें नहीं भूल पाऊंगा। उम्र में मुझसे लगभग 20 वर्ष बड़े होने के बावजूद वे मुझे हंसकर ‘ज्ञानेंद्र भैया’ कहकर बुलाते थे। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे।
ज्ञानेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली